saudi arab security forces arrested more than 16000 violators

सऊदी अरब के मंत्रालय ने बताया है कि सऊदी अरब विभिन्न सुरक्षा बलों के द्वारा 16000 से ज्यादा उल्लंघन कर्ताओं को गिरफ्तार किया गया हम आपको बताते चलें कि सऊदी अरब के हर एक क्षेत्र से जैसे कि श्रम कानून एवं सीमा सुरक्षा नियमों में उल्लंघन करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है सऊदी अरब के विभिन्न इकाइयों सुरक्षाबलों के द्वारा करीब 16649 उल्लंघन करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है जो उल्लंघन करता गिरफ्तार हुए हैं उसमें रेजीडेंसी प्रणाली में तोड़फोड़ करने वाले 9259 एवं सीमा सुरक्षा नियमों में उल्लंघन करने वाले 4899 और श्रम कानून में 2491 उलन कर्ताओं को गिरफ्तार किया गया कुछ उल्लंघन करता सीमा पार करते हुए 11,000 से ज्यादा पकड़े गए जिनमे से 68 उल्लंघनकर्ताओ सऊदी अरब देश से बाहर जाने के प्रयास जो लोग सीमा पार करने पकड़े उन व्यंक्तियों मे से अधिकांश लोग यमन मे 45%एवं इथियोपियाई मे 52%हा लाकि 3%अलग के थे आजतक 15782 उल्लंघन करता पकड़े गए सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने बताया है कि जो सऊदी अरब के नागरिक उल्लंघन कर्ताओं को या देश में घुसपैठियों को प्रदेश की सुविधा प्रदान करता है एवं उन्हें परिवहन आश्रय प्रदान करता तो उन लोगों के खिलाफ सऊदी अरब के नियमों के अनुसार 15 साल तक जेल एवं अधिक से अधिक SR1 मिलियन का जुर्माना हो सकता है एवं परिवहन और आवास भी जप्त किए जा सकते हैं

Leave a Comment