saudi labour court case | सऊदी में लेबर कोर्ट में कैसे कंप्लेन करें

सऊदी अरब के अंदर अगर आप रहते हो और लेबर के काम में आए हो मतलब चाहे कोई भी आपका काम हो आपका कपिल या आपके कंपनी परेशान करती है किसी भी वजह से तो आप सऊदी अरब के लेबर कोर्ट में अपनी शिकायत कर सकते हो शिकायत करने के लिए आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए और किस तरह से आप शिकायत करेंगे यह सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे इसलिए इस ग्रुप को आप जरूर पूरा पढ़ें

लेबर कोर्ट में शिकायत करने के लिए डॉक्यूमेंट

सऊदी अरब के अंदर जब किसी को दिक्कत होती है और कहीं भी सुनवाई नहीं होती है तो लेबर कोर्ट में जाकर लोग अपनी शिकायत करते हैं मतलब केस फाइल करते हैं और यह सुनवाई भी जल्द हो जाती है कुछ लोगों की जो दिक्कत है वह सिर्फ 15 दिन के अंदर ही खत्म कर दी जाती है और कुछ लोगों की दिक्कत को एक महीने भी लग जाते हैं और कुछ लोगों की दिक्कत को 1 से 3 महीने भी लग जाते हैं तो यहां पर जल्दी से जल्दी समस्या का समाधान करना पड़ता है जिस तरह की आपकी समस्या होगी उस तरह से आपको टाइम लगेगा अगर शिकायत करने के लिए जा रहे हो तो आपके पास डॉक्यूमेंट होना जरूरी है और टोटल से डॉक्यूमेंट होंगे
1. कपिल /कंपनी का स्पॉन्सर ID number
2.कपिल का मोबाइल नंबर
3.आपका इकामा नंबर
4.पासपोर्ट फोटो कॉपी
5. आपका मोबाइल नंबर
6. जो भी समस्या है उसका पक्का सबूत होना जरुरी है

कही सुनवाई नहीं हो रही कंप्लेन कहां और कैसे करें

दोस्तों हम आपको बता दें कि आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है अगर आपको सऊदी अरब के अंदर परेशान किया जा रहा है मारा पीटा जा रहा है यह आपको आपका कपिल सैलरी नहीं नहीं दे रहा है यह आप तानज़ल नहीं दे रहा है बहुत सारे दिक्कत हो सकते है आपको टाइम पर सैलरी की दिक्कत हो रही है तो ऐसे में आप जो है लेबर कोर्ट में जाकर उसके शिकायत कर सकते लेकिन इसके लिए आपके पास प्रूप पक्का होना जरूरी है अगर पक्का प्रूफ नहीं है तो आप जो है अभी इस काम को मत करिए मतलब कोर्ट में जाकर केस फाइल मत करिए सऊदी अरब के अंदर तो तुम कंपनी लगभग सभी तरह की कर सकते हो लेकिन आपके पास प्रूफ होना जरूरी है हम आपको बता दें कि सबसे पहले आपको ध्यान देना है यह सारे डॉक्यूमेंट लेकर आपको लेबर कोर्ट जाना है वहां पर आपके देश के कई लोग मिल जाएंगे और दूसरे देश के भी लोग मिल जाएंगे आप बात करके वहां पर केस फाइल सबमिट कर सकते हो 5 समिति होने के 10 से 15 दिन बाद आपको और आपके कपिल को फोन आएगा उसके बाद डिसाइड होगा कि आपका किस तरह का मामला है और कब तक मामला सुलझाया जाएगा एक बार में भी मामला सुलझा जाता है इस बात का ध्यान रखना

सऊदी लेबर कोर्ट में केस फाइल की सावधानी

सऊदी अरब के अंदर केस कोर्ट में अगर आप करना चाहते हो तो वहां पर आपको सावधानी रखना जरूरी है क्योंकि सावधानी नहीं बरतते हो तो ऐसे में हम आपको बता दें कि आपको और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है मतलब पक्का सबूत और जो भी आपके पास सबूत है वही आपको कोर्ट मे बोलना है इसमें आपको कोई भी तरह के बदलाव नहीं करना है कोई भी तरह की गलती आपको नहीं करना है अगर आपके पास पक्का सबूत नहीं है तो आप केस फाइल मत करिए
केस फाइल करने के बाद में अगर आपके कपिल का फोन आता है मालिस मालिस या कुछ भी वह बोलता है तो आप उसकी बात पर ध्यान ना दें आप सिर्फ कोर्ट की बात पर ध्यान दें जो आपने वहां पर लिखा है सीधा बोलना है कि हमें सिर्फ वही चाहिए हमें और कुछ नहीं चाहिए हमें अगर तानज़ल लिखे हो तो सिर्फ तानज़ल के लिए बोले अगर आपका कपिल आता है तो तानज़ल भी मिल जायेगा

2 thoughts on “saudi labour court case | सऊदी में लेबर कोर्ट में कैसे कंप्लेन करें”

  1. सर मुझे 2 महीने की छुट्टी लगवा दीजिए प्लीज सर मैं बहुत परेशानी में हूं प्लीज मेरी मदद करें

    Reply

Leave a Comment