हज की यात्रा करने में कितना खर्च लगता है

हज की यात्रा करने में कितना खर्च लगता है और कौन-कौन से कागज लगते हैं और किस तरह जाया जाता है उसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी डिटेल में देते हैं तो नमस्कार दोस्तों हम आपको बताते हैं कि हज की यात्रा करने में कितना खर्च लगता है जैसे कि आप लोग जानते ही हैं कि हज की यात्रा करने के लिए 2019 में तकरीबन पौने ₹300000 खर्च आता था वहीं 2022 में करीब ₹315000 रुपए खर्च आता था तो हम आपको बता दें कि आज बढ़कर 2023 में तकरीबन ₹377847 खर्च लगते हैं हज की यात्रा करने में हज की यात्रा करने के लिए प्रथम किस्त आपको 81 हजार आठ सौ रुपए एवं दूसरी किस्त ₹170000 हुआ तीसरी वा आखिरी किस्त ₹126847 देनी पड़ेगी आपको तीन किस्तों में हज की यात्रा का पेमेंट जमा करना होगा और इसके साथ-साथ कुर्बानी खर्च 16 हजार 344 देने पड़ेंगे और हम एक बात आपको और बता दे कि हर यात्री को हर बार एयरपोर्ट पर 21 सो रियाल भी दिए जाते थे जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब ₹48300 होते थे जो इस बार किसी भी यात्री को नहीं दिया जाएगा आपको एक बात और जानकर हैरानी होगी कि सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने इस बार 2023 में करीब 70 साल से अधिक उम्र वालों को भी हज यात्रा की अनुमति प्रदान की गई है पिछले साल कोविड-19 के कारण जब हज की यात्रा शुरू हुई थी तब केवल 26 यात्रियों के हज यात्रा का एक लक्ष्य रखा गया था जो कि पूरा भी हो गया था

हज की यात्रा को लेकर आई सामने चौंकाने वाली बात

क्या आप लोग जानते हैं कि हज की यात्रा को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देते हैं कि ऐसा क्या हुआ है कि हज की यात्रा को लेकर यात्रा करने वाले चौक गया है जैसे कि बताया जा रहा है कि इस बार 2023 में हज यात्री का लक्ष्य 410 था लेकिन उसमें कुछ यात्री यानी सिर्फ 163 हज यात्रा सऊदी अरब मक्का के लिए प्रस्थान किए हैं हम आपको बताते चलें की हज यात्रा 5 जून से 13 जून तक चलने की संभावना है इसके लिए वाराणसी एवं लखनऊ एयरपोर्ट से मक्का मदीना के लिए हज यात्री जाएंगे इसके साथ-साथ चयनित यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य कागजात की जांच पूरी की जाएगी हम आपको बता दें कि हज का आवेदन 20 मार्च तक ही लिया गया था जिसमें जिले से कुल 168 आवेदन सामने आए थे और प्रथम आवेदन करने वाले की किस्त की जांच कर ली गई है जो कि इसमें से केवल 163 ही हज यात्री धनराशि जमा करें हैं हम आपको बताते चलें कि 163 हज यात्री में से 74 महिला एवं 89 पुरुष शामिल है हज कमेटी के ऑफ इंडिया के जिला हज ट्रेनर आयाज अहमद खान ने बताया है कि इस वर्ष 2023 में जिले में हज यात्रा के लिए 410 का कोटा रखा गया था जिनमें से 163ने आवेदन किया था और उनमें से केवल 163 ने ही प्रथम किस्त भी जमा की थी हम आपको एक बार भी बताते चलें कि यात्रियों की कमी के वजह से हज यात्रा महंगी भी हो सकती है

Leave a Comment