सऊदी में ड्राइवर की नौकरी के नाम पर भारतीय कामगार के साथ ठगी

सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी के नाम पर भारतीय कामगार के साथ ठगी हुई है नमस्कार दोस्तों आइए हम आपको बताते चलें कि सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी के नाम पर भारतीय मूल के कामगार के साथ लंबी धोखाधड़ी हुई है जिसके बाद वह व्यक्त सऊदी अरब में बुरी तरह से फंस गया है एजेंट ने ₹2 लाख लेकर भाग गया है और वहां का मालिक ना ही खाना देता है और ना ही पानी देता है और इसके साथ-साथ सैलरी भी नहीं देता है हम आपको बताते चलें कि एक भारतीय कामगार के साथ इसी तरह की घटनाएं सामने आती हैं जिसमें यह बताया जाता है कि आपको सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी के लिए भेजा कर जाता है लेकिन सऊदी अरब पहुंचने के बाद उससे कोई दूसरा काम करवाया जाता है

एजेंटों के झांसे में आकर फस जाते हैं भारतीय कामगार

सऊदी अरब जैसे देशों में काम करने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय कामगार एजेंटों के द्वारा जाते हैं लेकिन कुछ एजेंटों के झांसे में आकर के भारतीय कामगार सऊदी अरब में फंस जाते हैं जैसे कि एजेंटों ने कहा कि आपको ड्राइवरी के काम में ले जाया जाता है लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें ड्राइवर का काम ना दे करके हां काम कराया जाता है और भारतीय कामगार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है हम आपको बताते चलें कि कुशीनगर के रहने वाले अफरोज अंसारी के साथ ऐसी ही घटना हुई एजेंटों ने अफरोज अंसारी के साथ धोखाधड़ी करके उन्हें सऊदी अरब में ड्राइवर के पद पर भेजने के लिए वादा किया था और उनसे इस वादे के मुताबिक ₹120000 भी ले लिए जिसके बाद अफरोज अंसारी सऊदी अरब पहुंचे तो उनसे ड्राइवर काम नहीं कराया गया और उन्हें घर के काम के लिए नियुक्त कर दिया गया उससे परेशान बेहाल हो करके आत्महत्या जैसी बात करने लगा

भारत वापस आने के लिए एजेंट फिर मांग रहा है ₹1 लाख

अफरोज अंसारी जब भारत वापस लौटने के लिए उन्हें एजेंटों से बात की तो एजेंटों ने भारत वापस आने के लिए फिर से अफरोज अंसारी से ₹1 लाख की मांग रखी अफरोज अंसारी के द्वारा पैसे देने के बाद भी अभी भी कोई कार्यवाही भारत वापस आने के लिए नहीं शुरू की एजेंटों ने अफरोज अंसारी को सऊदी अरब में किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल रही है उन्होंने भारतीय सरकार से वीडियो के द्वारा मदद की गुहार लगाई है

Leave a Comment