सऊदी अरब में घर बैठे वीजा का करें आवेदन

सऊदी अरब की गवर्नमेंट ने कहा है कि सऊदी में घर बैठे वीजा का आवेदन कर सकते हैं वीजा का आवेदन ऑनलाइन करने के बाद अपने परिजनों को यहां बुला सकते हैं उसके बाद वीजा की प्रक्रिया शुरू की जाएगी सऊदी अरब में रहने वाला नागरिक अपने किसी फैमिली मेंबर को सऊदी अरब में बुलाना चाहता है तो इसके लिए उसे ऑनलाइन प्रक्रिया उपलब्ध कराई जाएगी जैसे कि फैमिली विजिट विजा परिवारिक सदस्य को बुलाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है सऊदी अरब में आने के बाद यानी सऊदी गवर्नमेंट का कहना है कि देश विदेश का कोई भी नागरिक सऊदी अरब में रहता है और वह अपने किसी फैमिली मेंबर्स को सऊदी अरब में लाना चाहता है तो उसके लिए ऑनलाइन सिस्टम कर दिया गया है

फैमिली विजिट विजा में कौन-कौन से कागजात होंगे जरूरी

जैसे कि आप लोग जानते हैं कि फैमिली विजिट विजा पर जिन लोगों को बुलाया गया है उनका पासपोर्ट कम से कम 6 महीने के लिए वैध होना अनिवार्य है एवं इकामा की भी वैलिडिटी कम से कम 3 महीने की वैध होनी चाहिए और Nafath application की आवश्यकता भी पड़ती है फैमिली विजिट विजा में इन्हीं सारे कागजात की आवश्यकता होती है जिनके बिना आप सऊदी अरब में अपने परिवार को नहीं बुला सकते हैं अगर यह सारे कागजात तैयार हैं तो आप घर बैठे सऊदी अरब में अपने परिवार को बुला सकते हैं उसके बाद उनके विजय विजय की सारी प्रक्रिया चालू हो जाएगी इकामा नंबर की मदद से आप ऑनलाइन देख सकते हैं जबकि आप रिक्वेस्ट नंबर की जगह पर डॉक्यूमेंट नंबर देखे तो इसका मतलब यह है कि विजा अप्रूवल हो गया है इसका स्टाफिंग प्रक्रिया आदि के लिए अपने घर भिजवा दें

सऊदी अरब में परिवार के तौर पर फैमिली विजिट बीजा पर किस को बुलाया जा सकता है

तो आइए हम आपको बताते चले कि सऊदी अरब में परिवार के तौर पर फैमिली विजिट वीजा पर सबसे पहले पति पत्नी एवं बच्चे और इकामा होल्डर के माता-पिता भी एवं इकामा फोल्डर के भाई-बहन और उनका पूरा परिवार यानी ग्रैंड पेरेंट्स और इसके साथ-साथ की कामा होल्डर के ससुराल पक्ष के लोग यानी पति-पत्नी के माता-पिता भी सऊदी अरब में परिवार के तौर पर फैमिली विजिट विजा पर सबसे पहले आ सकते हैं यह सऊदी गवर्नमेंट की तरफ से छूट दी गई है

सऊदी अरब में ऑनलाइन प्रक्रिया भी उपलब्ध है

हालांकि आप लोग जानते ही है कि सऊदी अरब में रहने वाले प्रवासी अगर अपने किसी फैमिली मेंबर को सऊदी अरब में रहने के लिए बुलाना चाहते हैं तो फैमिली विजिट विजा के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया सऊदी अरब में उपलब्ध है जिसके तहत फैमिली विजिट वीजा पर पारिवारिक सदस्य को बुलाने के लिए फैमिली विजिट विजा का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

विजिट वीजा की क्या होगी प्रक्रिया

तो आइए हम आपको बताते चलें कि विजिट विजा की क्या प्रक्रिया होती है सऊदी अरब में सबसे पहले आप लोगों को https //visa, mofa gov sa Account /Loginindividuals पर जाना होगा और इसके बाद Absher के जरिए इकामा नंबर की मदद से Nafath मे लॉगइन करना होगा अगला पेज खुलने के बाद visa objectives मैं जाकर के इंटर करना होगा इसका मतलब है अरबी में फैमिली मेंबर्स विजिट है इसके बाद इंटरविजन नंबर पर अपना वीजा नंबर डाल कर के फिर ऐड करें इसके बाद क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यह सारी प्रक्रिया करने के बाद नागरिकता चुनने के लिए अब नाम Dob:occupation को भरना होगा

Leave a Comment