सऊदी अरब के अंदर काम करने के लिए क्यों नहीं जाना चाहिए

दोस्तों अगर आप भी सऊदी अरब के अंदर जाने के बारे में सोचते हो तो ऐसे में यह पोस्ट आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि सऊदी अरब के अंदर दो खास प्रॉब्लम है जिसके बारे में हम आपको आगे इस पोस्ट के माध्यम से अपडेट करेंगे कुछ नुकसान और कुछ फायदे भी सऊदी अरब जाने के बाद आपको हो सकते हैं

सऊदी में जाने के बाद में क्या नुकसान

सऊदी अरब में जाने के पहले ही लोगों को काफी ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है इसलिए ज्यादा सभी को सोचना पड़ता है हम किस तरह से अपना पैसा वहां पर कमाकर पूरी तरह से भरपाई करें यानी अगर पूरी तरह से बात करें तो आपका काफी ज्यादा पैसा खर्च होता है इस कंट्री में जाने के पहले उसके बाद में जब वहां पर जाते हो तो वहां पर आपकी पहली प्रॉब्लम है आपका खाना पानी मतलब जो आपका पानी है उसमें काफी ज्यादा गंदगी पाई जाती है चाहे आप नमकीन बोल सकते हो पानी या बोल सकते हो ज्यादा गर्म और ज्यादा ठंडा पानी बहुत ज्यादा गर्म और बहुत ज्यादा ठंड पानी आपके शरीर के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक है मतलब जो आपके बाल है वह गिरने लगते हैं ज्यादा गर्म ठंडे पानी से अगर दूसरे नुकसान की बात करें तो दूसरे नुकसान में आप जब भी सऊदी अरब में जाते हो तो वहां पर आपकी शरीर के अंदर काफी ज्यादा डस्ट मतलब धूल जमा हो जाती है सऊदी अरब के अंदर और सभी इस तरह के देश के अंदर लोग लगातार पेप्सी सेबनफ का प्रयोग करते रहते हैं अगर ऐसा ना किया जाए तो गले में खराश और गला बंद होने की संभावना भी बनी रहती है क्योंकि धूल काफी ज्यादा मात्रा में इन देशों में पाई जाती है यह धूल आती कहां से हैं इसके बारे में भी आपको जानकारी होना चाहिए यह धूल पहाड़ों के घिसने से मतलब पहाड़ों के जो पत्थर होते हैं वह जब गिरते हैं उस टाइम काफी ज्यादा धूल निकलता है वही गर्दा आपके मुंह से पूरे शरीर के अंदर जाता है

सऊदी में जाने का सबसे बड़ा फायदा

अगर फायदे की बात करें तो सिर्फ यही फायदा है कि जब भी आप इन देशों में जाते हो तो आपका जो पैसा है वह पूरी तरह से सेव रहता है आपका जो पैसा है वह ज्यादा खर्च नहीं होता है मतलब जो आपका खाना हैं वहां पर पूरा हो जाता है और आप जब पैसा अपने देश भेजते हो पूरा बचकर आपके बैंक में रहता है और ज्यादा दिन तक आप काम करते हो इसलिए आपको यही फायदा होता है लेकिन हम आपको बता दें कि इसमें आपको कई बीमारी भी मिल जाती है यानी बीमारी से आप पूरी तरह से ग्रस्त हो जाते हो चाहे आपको कोई बीमारी मिले इसलिए आपको सऊदी अरब में नहीं जाना चाहिए

Leave a Comment