भारतीय नागरिको को 2 साल बाद आमंत्रित

आइए हम आपको इस बात से अवगत कराते चलें जैसे कि बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से भारतीय नागरिक हज के लिए सऊदी अरब नहीं जा रहे थे क्योंकि उन पर रोक लगा दिया गया था लेकिन सऊदी अरब की गवर्नमेंट ने कहा है कि अब करोना का असर कम होने के कारण भारतीय नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है हज के लिए और भारतीयों के साथ-साथ सऊदी गवर्नमेंट ने कहा है कि देश विदेश की यात्रियों के लिए भी अब पूरी तरह से हज की यात्रा खुल गई है और वह पूरी तरह से हज की यात्रा कर सकते हैं अभी-अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार हम बताना चाहेंगे कि यह जो निर्णय लिया गया है भारतीय नागरिकों के लिए कि वह आज पर जा सकते हैं तो हम आपको बताते चलें कि सऊदी गवर्नमेंट ने कहा है कि करो ना कॉल के बाद तकरीबन 2 साल बाद भारतीयों नागरिक को जो आमंत्रित किया गया है हज के लिए उसमें एक संख्या निर्धारित की गई है जिसमें एक कोटा है भारतीय नागरिक इस साल तकरीबन 79 237 लोग ही यात्रा कर पाएंगे कोरोना के चलते 2 साल बाद भारतीय मुस्लिम हज के लिए जा पाएंगे क्योंकि कोरोना वायरस के चलते 2 साल से भारतीय नागरिक या भारतीय मुस्लिम हज के लिए पहुंच नहीं पाते थे 2020 एवं -2021 कोरोना महामारी के कारण देश विदेश के यात्री हज के लिए यात्रा नहीं कर पाते थे लेकिन अब भारतीय नागरिकों के लिए एवं देश विदेश के नागरिकों के लिए पूरी छूट दी गई है हज करने के लिए मक्का मदीना जा सकते हैं लेकिन सऊदी अरब की गवर्नमेंट ने कुछ शर्तों के तहत हज की यात्रा दोबारा भारतीय नागरिक के लिए चालू की है हज यात्रा वा यात्रा होती है जिसमें देश विदेश के मुसलमान जाना चाहते हैं सऊदी मंत्रालय एवं सऊदी गवर्नमेंट ने मिलकर के जो भारतीयों को आमंत्रित किया गया है हज के लिए उनके कोटे की सीट इस प्रकार है 79237 सीटों का कोटा इन लोगों को दिया गया है इन सीटों में से करीब 56601 सीट हज कमेटियों एवं ऑफ इंडिया HCOI को दी गई है और जो बाकी बची सीटें उनमें से सारी सीटें यानी 22 हजार 636 जारी की गई हज कमेटी ऑफ इंडिया के ही द्वारा राज्य में मुस्लिम की जनसंख्या को देखते हुए और हिसाब को लगा कर के सीटों का बंटवारा तो किया जाता है सऊदी अरब के हज कमेटी ऑफ इंडिया के द्वारा हज यात्रा पर जाने के लिए यात्रियों को एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा एवं इसके तहत उन लोगों को शर्टलिस्ट किया जाता है और सऊदी गवर्नमेंट ने ही बताया है कि हज यात्रा पर जाने के लिए गाइडलाइन को फॉलो करना होगा हज की यात्रा इस्लामिक कैलेंडर के तहत यानी 12 महीने में जिल हिज्जाह कि 8 तारीख से लेकर 12 तारीख तक होता और यह भी बताया गया है कि जिस दिन हज की यात्रा पूरी होती हैं उसी दिन ईद उल अजहा धूम धाम से मनाया जाता है हज की यात्रा के अलावा मुसलमानों में एक और यात्रा होती है जिसका नाम उमराह होता है उमराह साल में किसी समय कर सकते हैं लेकिन हज केवल बकरीद पर ही किया जा सकता है

मुस्लिमों में हज की यात्रा जरूरी क्यों

जैसे कि आप लोग जानते ही हैं कि मुस्लिमों में हज की यात्रा बहुत जरूरी मानी जाती है या मुस्लिम के इस्लाम धर्म से 5 स्तंभों से मिलकर एक बनी है और मुस्लिमों में पांच स्तंभ होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं कलमा पढ़ना नमाज पढ़ना एवं रोजा खोलना और जकात देना और इसके अलावा हज के लिए जाना होता है भारतीय मुस्लिम यह भी जानने की उन लोगों के लिए कलमा एवं नमाज रखना हर एक मुसलमान के लिए जरूरी होता है और जकात दान एवं हज मैं थोड़ी बहुत छूट दी जाती है जो लाजमी है जिन मुसलमान भाइयों के पास पैसा है वह यह बात जरूर सोच ले कि उन लोगों के लिए जकात एवं हज दोनों बहुत जरूरी हैं हम आपको यह भी बताते चलें कि हज सऊदी अरब के मक्का अमीर होता है एवं काबा मक्का मैं होता है आप लोग एक बात और नई जान ले की काबा वह इमारत है जिसकी तरफ खड़े होकर मुसलमान भाई नमाज पढ़ते हैं काबा अल्लाह का घर माना जाता है इसलिए या मुसलमानों का तीर्थ स्थल माना जाता है यात्रा पर वही लोग जा सकते हैं जिनकी उम्र 65 साल से कम है यानी आपका जन्म 10 जुलाई 1957 हुआ है तो आप पूरी तरह हज पर जा सकते हैं आपको किसी प्रकार की कोई रोक नहीं होगी

हज की यात्रा में कौन-कौन से कार्य होते है

सर्वप्रथम आपको हज करने के पहले चरण में इहराम बांधना पड़ेगा और उसके बाद सिला हुआ कपड़ा होता है उसको शरीर में लपेटना पड़ता है इहराम को बनने के बाद कुरान की आयतें पढ़ना पड़ता है तत्पश्चात इहराम के बाद काबा पहुंचना होगा यहां नमाज पढ़नी पड़ती है काबा का तवाफ परिक्रमा करना पड़ेगा और आप बेबी जानने की काबा की तरफ मुंह करके दुनियाभर के देश वासी मुसलमान हाजी नवाज बढ़ते हैं

कमेटी ऑफ इंडिया के द्वारा हज पर जाने के क्या फायदे

तो हम आपको बता दें कि हज कमेटी ऑफ इंडिया के द्वारा अगर आप हज के लिए जाते हैं तो आप लोगों को सब्सिडी मिलेगी और हवाई यात्रा के दौरान 25% तक सब्सिडी वापस दी जाएगी क्योंकि इस हज की सब्सिडी को बंद कर दिया गया था 2 साल पहले लेकिन आप इसको दोबारा चालू किया गया है ताकि गरीब से गरीब एवं अमीर से अमीर हज के लिए मक्का पहुंच सके यह सऊदी अरब हज कमेटी ऑफ इंडिया का दावा है कि वह हर व्यक्ति को हज के लिए मक्का पहुंचाएगा पहले जब इस सब्सिडी को बंद किया गया था तो सऊदी गवर्नमेंट ने बताया था कि इस पैसों का इस्तेमाल केवल अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों को पढ़ाने के लिए किया जाएगा लेकिन ऐसा ना हो सका और उन्होंने दोबारा इस सब्सिडी को लागू कर दिया हम आपको यह भी याद दिला दें कि 2017 में केंद सरकार ने हज सब्सिडी को इकट्ठा करके एयरलाइंस को 131030 करोड़ रुपए दिए थ

हज की यात्रा समुद्र के रास्ते से भी किया जा सकता है

तो हां आपको हम बता दें करीब 28 साल पहले की बात है सन 1994 में समुंद्र के रास्ते से सऊदी अरब मैं जाकर के हज की यात्रा की गई थी और आपको हम यह भी बता दें कि इसके तुरंत बाद यानी 1995 मे इस रास्ते को बंद भी कर दिया गया था तब से लेकर आज तक केवल हवाई जहाज से ही हज की यात्रा की जाती है 2018 में जनवरी के महीने में भारत एवं सऊदी सरकार ने मिलकर एक बात रखी थी इसमें दोनों सरकार ने कहा था समुद्री रास्ते से दोबारा हज की यात्रा चालू की जाए लेकिन कोरोना वायरस के चलते यह काम पूरा नहीं किया जा सका हवाई यात्रा की तुलना में समुंद्री रास्ते में कम खर्चा आता था हम आपको ज्ञात करा देगी समुद्री रास्ते से भारत एवं सऊदी अरब आने जाने के लिए 10 से 15 दिन लग जाते थे लेकिन हवाई जहाज चलने के कारण यह यात्रा और आसान हो गई और यह 3 से 4 दिन में पूरी की जा सकती है

Leave a Comment