Saudi सऊदी अरब में बिना हज परमिट के ले जाने पर

सऊदी अरब में बिना परमिट के लिए जाने पर लोगों के ऊपर होगा जुर्माना जेल नमस्कार दोस्तों हम आपको बताते चलें कि सऊदी अरब की गवर्नमेंट ने हज परमिट को लेकर एक नया ऐलान जारी किया है बताया गया है कि सऊदी अरब में हज परमिट जिसके पास नहीं होगा पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ-साथ जेल की सजा भी हो सकती है सऊदी अरब के सार्वजनिक सुरक्षा महानिदेशालय ने निर्देश दिया है कि हज के दौरान पवित्र शहर मक्का में बिना परमिट के पकड़े जाने पर प्रत्येक व्यक्ति को 6 महीने की जेल एवं सऊदी एसआर के मुताबिक करीब 50,000 रियाल का जुर्माना भी लग सकता है या नियम सऊदी अरब के प्रत्येक व्यक्ति परिवहन के लिए usd 13,333) जारी किया गया सऊदी अरब के जीटीपीएस ने अपने एक बयान में बताया है कि इस वित्तीय जुर्माना परिवहन पर किए गए प्रत्येक उल्लंघन कर्ताओं के संख्याओं के साथ जुड़ा रहेगा

बिना परमिट पकड़े जाने पर जेल की सजा और भारी जुर्माना हो सकता है

तो हम आपको बताते चलें कि सऊदी अरब के सार्वजनिक सुरक्षा महानिदेशालय जीडीपीएस ने अपने एक बयान में बताया है कि सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में बिना हज परमिट के पकड़े जाने पर 6 महीने की जेल एवं इसके साथ-साथ 50 हजार रियाल अर्थदंड का भुगतान देना होगा वित्तीय दंड के अलावा परिवहन वाहक को अदालत के फैसले के आधार पर उपयोग में लाने वाले परिवहन को जप्त कर लिया जाएगा और पकड़े हुए प्रवासी परिवहन मालिक को कारावास एवं अधिक जुर्माने के साथ जेल की सजा हो सकती है और इसके साथ साथ पकड़े गए प्रवासी को भविष्य में कानून द्वारा निर्दिष्ट राज्य में प्रवेश से वंचित कर दिया जा सकता है सऊदी अरब के सार्वजनिक सुरक्षा महानिदेशालय जीडीपीएस ने नागरिकों एवं निवासियों से कहा है कि हज उमराह के सभी नियमों एवं निर्देशों का पालन करना चाहिए जीडीपीएस ने नागरिकों एवं निवासियों से आवाहन किया है कि हज उमराह के जूते नियम एवं निर्देश जारी किए गए हैं उनका भलीभांति पालन करना चाहिए पालन न करने पर सख्त सख्त कार्रवाई उन लोगों के साथ की जाएगी और यह भी बताया है कि नकली हज अभियानों के खिलाफ मक्का रियाद एवं पूरी प्रांत के लिए 911एवं बाकी राज्यों के लिए999 इस नंबर पर कॉल करके अपनी अभियान की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं

Leave a Comment