हज पर जाने वाले शिया मुस्लिमों से 25 हजार रुपए से क्यों वसूला जा रहा है

हज यात्रा के लिए 21 मई को पहला जत्था भारत से सऊदी अरब के लिए उड़ान भरेगा नमस्कार दोस्तों आइए हम आपको बताते हैं कि हज के लिए भारत से सऊदी अरब के लिए 21 मई को पहला जत्था उड़ान भरेगा इसी दौरान हज कमेटी ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर नेम जारी करके शिया मुस्लिम हज यात्रियों से ₹25000 अतिरिक्त में जमा करने का निर्देश जारी किया है सऊदी अरब हज कमेटी के इस दिशानिर्देश से शिया मुस्लिम हज यात्री नाराज हो गए हैं हम आपको बताते चलें कि दुनियाभर के लाखों मुसलमान हज के लिए हर साल सऊदी अरब जाते हैं इस्लामिक धर्म के कुल पांच स्तंभ होते हैं जिसमें यह पांचवा स्तंभ हज का माना जाता है सभी प्रकार से स्वस्थ एवं आर्थिक से मजबूत मुसलमानों को हज के लिए जाना अनिवार्य होता है इस साल में पहली बार 21 मई को हज का पहला जत्था भारत से उड़ान भरेगा ऐसे में हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा एक सर्कुलर नियम जारी करके यह बताया गया है कि शिया मुसलमानों को ₹24904 एक्स्ट्रा जमा करना होगा हज कमेटियों के इस निर्णय से नहीं शिया मुस्लिम धर्मगुरु नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं

हज के लिए भारत से पहला जत्था 21 मई को उड़ान भरेगा

हज कमेटी ने शिया मुस्लिमों से 25000 अतिरिक्त क्यों ले रही है

हम आपको बता दें कि ऑल इंडिया के शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने आज तक न्यूज़ मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि हज कमेटी ने एक सर्कुलर नेम जारी करके हज पर जाने वाले शिया मुसलमानों को करीब ₹24904 ज्यादा देने का फरमान जारी किया है ऑल इंडिया के शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने हज कमेटी पर आरोप लगाते हुए बताया है कि सिया हाजियों से अवैध रूप से पैसा वसूल किया जाता है और शिया हज यात्रियों को हज कमेटी पूरी तरह से परेशान कर रही है ऑल इंडिया के शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने कहा है कि इस फैसले को तुरंत बदला जाए उन्होंने कहा है कि सिया हज यात्रियों के साथ कोई भेदभाव ना किया जाए एवं किसी प्रकार की कोई भी बदसलूकी अगर शिया हज यात्रियों के साथ ऐसा होता है तो हम किसी प्रकार का कोई भी बर्ताव बर्दाश्त नहीं करेंगे हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 6 मई को एक सर्कुलर गाइडलाइन जारी किया था जिसमें उन जिलों के नाम शामिल हैं जहां से सिया हज यात्री सऊदी अरब पीले हज यात्रा करेंगे पहला जिला भोपाल दिल्ली गया गुवाहाटी इंदौर कोलकाता लखनऊ रांची श्रीनगर से वाराणसी से हज की यात्रा करने वालों पर ₹24904 अधिक जमा करने को कहा गया और हम आपको बता दें इसके बाद अहमदाबाद औरंगाबाद कालीकट कोच्चि हैदराबाद मुंबई एवं नागपुर से हज पर जाने वाले शिया मुसलमानों को करीब ₹26314 अधिक देने को कहा गया इस अतिरिक्त रकम को जो हफा पॉइंट से हज यात्रियों की प्रक्रिया शुरू करने वालों से पहले शिया हज यात्रियों से ली जा रही है

हज यात्री अब मक्के के बजाय मदीने जाएंगे

ऑल इंडिया शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने बताया है कि हज कमेटी बड़ी रकम सिर्फ शिया हज यात्रियों से ही क्यों ली जा रही है उन्होंने इस नियम का खंडन करते हुए बताया है कि लखनऊ से जाने वाली हज यात्री अब सीधे मक्के के बजाय मदीना जा रहे हैं अब जोहफा जाने का कोई मतलब ही नहीं है हालांकि मदीने में मस्जिद ए सजरा से प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है क्योंकि शिया हज यात्रियों से ही इस सेकुलर नियम को जारी किया गया है और जो किसी प्रकार से सही नहीं है

Leave a Comment